संकल्प हो रहे साकार – युवाओं को मिल रहा रोजगार- सीएम धामी

0
6

संकल्प हो रहे साकार – युवाओं को मिल रहा रोजगार

देहरादून। सीएम धामी ने शासकीय आवास पर लोक सेवा आयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर चयनित कुल 131 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं !

आप सभी उत्तराखण्ड के भविष्य निर्माता हैं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूर्ण मनोयोग, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा अपनी योग्यता और परिश्रम से प्रदेश की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त और गुणवत्तापूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को शीघ्र भरने और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।