देहरादून में आदरणीय केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कृषि तथा ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री जी से ₹4757 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया।
शासन प्रशासन के अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर मौसम को देखते हुए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम में इस वर्ष शुरू की गई टोकन व्यवस्था से भक्तों को घंटे लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है, मात्र कुछ मिनट में ही अब श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि मात्र चार दिनों में एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं।
खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान हेतु प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की भी स्थापना की जाएगी।