हरा भरा फलदार बगीचा साफ करने का षड्यंत्र
काशीपुर। काशीपुर भीम नगर क्षेत्र में बज्जर पट्टी में चौबे जी की बगिया के नाम से लगभग आम लीची कटहल के 61 वृक्ष है।अशोक कुमार और सुमित कुमार चतुर्वेदी के द्वारा 15 पेड़ों को काटने के लिए उद्यान विभाग से अनुमति ली गई है जिसमें वर्तमान में कटान चल रहा है अगर जानकारो की माने तो 15 पेड़ की अनुमति पर पूरा बाग बगीचे को काटने का षड्यंत्र बन चुका है।
जब इस बारे में किशन कुमार सागर उद्यान अधिकारी कुंडेश्वरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी परमिशन से अधिक पेड़ नहीं कटेगा इसलिए हम अभी कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। अगर परमिशन से अधिक पेड़ काटे जाएंगे तो हम उसे पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर करेंगे।
देवेंद्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकार काशीपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा 15 पेड़ों का छपान किया गया है और अभी तक मौके पर अनुमति से कम पेड़ काटे गए हैं यदि उनके द्वारा अनुमति से अधिक पेड़ काटे जाएंगे तब हम उनके वाहन चीज करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।