भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद लक्सर विकास खंड की ग्राम समिति अकोढा खुर्द ग्राम समिति की बैठक

0
16

हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद लक्सर विकास खंड की ग्राम समिति अकोढा खुर्द ग्राम समिति के अध्यक्ष अंकुर शर्मा के आवास पर ग्राम समिति के मंत्री राजीव कुमार के संचालन में संपन्न हुई इस मौके पर पूर्व विकासखंड अध्यक्ष गोरख सिंह जिला मंत्री डॉक्टर आजाद सिंह और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने अपने विचार व्यक्त की।

संगठन मजबूत करने का संकल्प दिलाया हर महा की 5 तारीख शाम 6:00 ग्राम समिति के मासिक बैठक सुनिश्चित की गई 6 जून को ग्राम समिति के मंत्री राजीव कुमार के आवास पर शाम 6:00 बजे मासिक बैठक होगी जिसकी सूचना ग्राम समिति के मंत्री लिखित में पूरे कार्यकारिणी को लिखित में देंगे विकासखंड के सदस्य राजकुमार सिंह ने बताया कि गन्ना सहकारी समिति लक्सर मैं किसानों को फसल की बुवाई हेतु डाई खाद नहीं मिल पा रहा हूं सहकारी समिति वाले किसानों को एन पी के दे रहे हैं जिसकी कीमत 1720 रुपए है जबकि दी की कीमत₹1300 है दी 1 वर्ष तक प्रयोग कर सकते हैं जबकि एन पी के मात्र तीन माह तक प्रयोग हो सकती है इसलिए किसानों ने डाई की समस्या के समाधान की मांग की शीघ्र किसानों को डाई खाद दिलवा आ जाए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहां कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा किसने की समस्या का समाधान नहीं होगा इसलिए हर महा अपनी ग्राम समिति की मासिक बैठक की जाए आवश्यकता पड़ने पर अपने गांव से 50-60 लोग धरने प्रदर्शन किया जाएगा और समस्याओं का समाधान होगा जिला मंत्री डॉक्टर आजाद सिंह ने कहा जब तक किसान जागरूक नहीं होगा प्रशासन हमारी कोई बात नहीं सुनेगा इस मौके पर भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की भारतीय किसान संघ जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद हर किसान हमारा नेता है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्याओं भागेगी की जयकारों से आसमान गूंज उठा।