दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्टेªट रूद्रपुर को जॉच अधिकारी नामित

0
6

रूद्रपुर 06 मई, 2025 जिला मजिस्टेªट नितिन सिंह भदौरिया ने 03 फरवरी 2025 को अभि० द्वारा पुरानी तहसील के सामने रूद्रपुर में वादी के पुत्र आकाश कुमार की कार सख्या-यूके-06-टीबी-2778 को रूद्रपुर की ओर से आ रही बस संख्या-यूपी-22-एटी-0758 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र की कार में जोरदार टक्कर मार देना व राहगीरों की मदद से उसे मेडिसिटी अस्पताल ले जाना जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करना तथा 06 फरवरी 2025 को परशुराम तिराहा के पास फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प में कार चालक यूके-06-क्यू-3938 के द्वारा बाहन ऑटो नं० यूके 06-टीए-4236 पर सामने से जोरदार टक्कर मारकर बाहन को क्षतिग्रस्त करना एवं चालक तथा 04 सवारियों प्रशान्त गंगवार, विजयपाल, अरविन्द, प्रकाश चन्द्र, अशोक, उमेश, टेम्पो चालक को चोट तथा कार चालक का मौके से भाग जाना सम्बन्धित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्टेªट रूद्रपुर को जॉच अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया गया है कि उक्त दुर्घटनाओं की सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जॉच करते हुए जॉच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट रूद्रपुर मनीष बिष्ट ने कहा है कि उक्त घटनाओं/प्रकरणों के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन उप जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा कार्यालय की ई-मेल आई0डी sdmrudrapur4@gmail.com पर भी उपलब्ध करा सकते है।

————————————————–

जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।