अन्दरूनी चोटें तथा नाक व मुंह से खून निकलने से दौराने उपचार उसकी मृत्यु

0
17

अन्दरूनी चोटें तथा नाक व मुंह से खून निकलने से दौराने उपचार उसकी मृत्यु

काशीपुर। दिनांक 25-04-25 को वादी श्री महक सिंह पुत्र स्व0 धरमीवर सिंह निवासी कनकट बिजली घर कुण्डश्वरी काशीपुर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 22-04-25 को सांय करीब 07-00 बजे उसका बेटा घर के बाहर घूम रहा था कि घर के सामने संजू हैयर सैलून पर कपिल, संजय का झगड़ा हो रहा था उसका बेटा दोनों का बीच बचाव करने गया। इसी दौराने दोनों भाईयों द्वारा उसके बेटे का गला पकड़ जोर से धक्का दे दिया जिस पर वह पीठ व सिर के बल पर जमीन पर गिर गया जिसे अन्दरूनी चोटें आयी तथा नाक व मुंह से खून निकलने लगा व दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मु0अ0सं0-165/25 धारा 105 बीएनएस बनाम कपिल, संजय पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 चन्दन सिंह के सुपुर्द की गयी। दौराने विवेचना विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणों के रात्रि में उनके घर पर दबिश दी गयी जहां से दोनों अभियुक्तों गिरफतार किया गया। पूछताछ पर दोनों अभियुक्तो द्वारा बताया कि हम दोनों भाईयों ने उस दिन शराब पी हुई थी और हमारी आपस में लड़ाई हो रही थी इसी दौरान मृतक सुमित कुमार हमें छुड़ाने आया तो सुमित द्वारा समझाने का प्रयास किया और संजू एक थप्पड़ मार दिया जिस पर संजू गुस्सा हो गया और गुस्से में सुमित के उपर ब्लेड चला दिया जिससे सुमित के गले में घाव हो गया तथा हम दोनों भाईयों द्वारा उसे जोर से धक्का दिया जिस कारण व जमीन पर सिर के बल गिर गया तथा उसके मुंह से खून आने लगा और हम दोनों भाई डर के मारे मौके से भाग गये। अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफतारशुदा अभियुक्त

1-कपिल पुत्र विजेन्द्र निवासी पथरी कालोनी कुण्डेश्वरी काशीपुर

2-संजय उर्फ संजू विजेन्द्र निवासी पथरी कालोनी कुण्डेश्वरी काशीपुर।

 

पुलिस टीम

1-श्री अमर चंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक काशीपुर

2-उ0नि0 चन्दन सिंह

3-का0 मुकेश कुमार

4-का0 किशोर फर्त्याल