नशामुक्त देवभूमि मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक

0
12

रूद्रपुर- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने हेतु जागरूक करते हुए प्रर्वतन की कार्यवाही निरन्तर करने के निर्देश जिलाधिकरी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में नशामुक्त देवभूमि मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेते सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने ड्रग्स निरीक्षक को टीम बनाकर जनपद के सभी मेडिकल की दुकानों का जांच/निरीक्षण करने के निर्देश दिये साथ ही जिन दवाई की दुकानो में सीसीटीवी कैमरे नही लगाये पाये जाते है अथवा कैमरे संचालित नही पाये जाते है, उन मेडिकल स्टोरो का लाईसेंस निरस्त करते हुए सीज करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा जो मेडिकल की दुकाने बिना लाईसेंस के अवैध संचालित हो रहे हो या बिना चिकित्सक के परामर्श के किसी को दवा देते है और प्रतिबन्धित दवाईयों को बेचने में लिप्त हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि जो भी प्रर्वतन की कार्यवाही की जाती है उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय व एसएसपी कार्यालय को अवश्य उपलब्ध करायी जाये।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में ऐन्टी ड्रग्स कमेटी को सक्रियता कार्य कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने ने कहा कि जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को नशे से होने वाल दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि समाजसेवी/स्वयं सेवी सस्ंथाओं के सहयोग से नशे की रोकथाम हेतु कार्य किये जाये। उन्होने कहा कि बच्चों को छात्र जीवन से ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें ताकि वे नशे से दूर रहें, इसके लिए शिक्षा विभाग योजना बना कर कार्य करें। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्वंयसेवी संस्थाओं एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में बैनर, नुक्कड़ नाटक, काउंसलिंग, शोसल मीडिया आदि के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए ड्रग्स इस्पेक्टर को निरंतर नशे के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत विगत वर्ष 88 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 11.26 लाख की नशीले पदार्थ बरामद किये गये। ड्रग्स इस्पेक्टर ने बताया कि राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नानकमत्ता में 15, व दिनेशपुर में 08 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई है। जिसमे सीसी टीवी कैमरा नही लगे पाये जाने व अन्य अनियमितता मिलने पर 02 मेडिकल स्टोर के लाईसेंस निलम्बित, 12 मेडिक स्टोर के लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गयी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में 183 एन्टी ड्रग्स कमेटी का गठन कर लिया गया है।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन उपस्थित थे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकान्त मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, वरिष्ठ ड्रग्स निरीक्षक नीरज कुमार आदि वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

———————————