भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के ग्राम समिति प्रशिक्षण वर्ग हेतु बैठक

0
7

हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के ग्राम समिति प्रशिक्षण वर्ग एक जून 2025 प्रातः 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाटवाला में होना सुनिश्चित हुआ है।

स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं प्रान्त मंत्री मास्टर चेतराम नायक विकासखंड के कार्य समिति सदस्य कश्मीरी सिंह और ग्राम समिति प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक राजेश सैनी और हरिद्वार महानगर के संयोजक मास्टर राजकुमार शर्मा के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा नई व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें 80 कुर्सियां भोजन और जलपान की व्यवस्था हेतु अलग-अलग नाम सुनिश्चित किए गए प्रशिक्षण वर्ग में विकासखंड बहादराबाद की हर ग्राम समिति के अध्यक्ष मंत्री विकासखंड के दोनों सदस्य 5 ग्राम समिति के सदस्य अर्थात हर गांव के जो के नौ कार्यकर्ता अपेक्षित रहेंगे विकासखंड के संपूर्ण कार्य समिति और विकासखंड बहादराबाद में जिले समिति के निवास करने वाले सभी कार्यकर्ता प्रांत कार्य समिति सहित सभी अपेक्षित हैं।

सभी कार्यकर्ता अपने साथ डायरी पेन लेकर आएंगे इससे पहले अपनी अपनी ग्राम समिति की बैठक करके उसे गांव की क्या समस्या है उसको भी डायरी में लिख कर लाये साथी अपनी ग्राम समिति की मासिक बैठक की तारीख भी लिख कर लायेंगे प्रशिक्षण वर्ग में 4 सत्र रहेंगे प्रशिक्षक के रूप में जो के करता वृंदावन के संयुक्त क्षेत्र प्रशिक्षण वर्ग में गए थे वह ही कार्यकर्ता प्रशिक्षक के रूप में रहेंगे।