अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के हाई स्कूल एवं इण्टर के परीक्षाफल की समीक्षा

0
18

रूद्रपुर 23 मई, 2025 विद्यार्थियों का भविष्य बनाना गुरूजनो के हाथ में है इसलिए सभी शिक्षक संजीदा होकर बच्चों को पढ़ाये। यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के हाई स्कूल एवं इण्टर के परीक्षाफल की समीक्षा करते हुए कही।

जिलाधिकारी ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षाफल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्यो को शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के स्वयं कक्षाओं का निरीक्षण करने व शिक्षको तथा विद्यार्थियों से संवाद करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समय-समय पर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाय व विद्यार्थियों का अध्यायवार यूनिट टेस्ट लेते हुए बच्चों का मूल्यांकन करने के निर्देश दिये ताकि पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर फोकस किया जा सकें। उन्होने हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षाफल की विस्तृत जानकारी लेते हुए विद्यालयवार समीक्षा करने व शिक्षकों से भी फिडबैक लेने निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्राचार्य डायट को वार्षिक शिक्षण चार्ट तैयार करने व शिक्षकों के रिफ्रेस कोर्स कराये साथ ही प्रधानाचार्यो की कार्यशाला भी आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होने हाई स्कूल व इंटर में कम्पार्टमेंट आये विद्यार्थियों की गीष्मकालीन अवकाश में कक्षाये संचालित करते हुए उनसे बोर्ड के पुराने प्रश्नपत्र भी हल कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को सम्मानित करने साथ ही खराब परीक्षाफल देने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी प्रतापपुुर, जसपुर, गजरौला, महुआखेड़ागंज, बिज्टी, गदरपुर में चाहरदीवारी बनाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में और किसी चीज की आवश्यकता है तो उसका सर्वे कर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनका प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, प्राचार्य डायट डॉ0 अजन्ता बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र कुमार साहू, भीम प्रताप कुशवाहा, सीताराम सहित सभी अटल उत्कृष विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

 

————————————————