बाजपुर। अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध आबकारी विभाग बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड का सतत अभियान जारी आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी निर्देशों पर अपराध निरोधक क्षेत्र 4 बाजपुर में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दबिश टीम द्वारा जनता फॉर्म मैंडयया हदद में चल रहे अवैध शराब के अड्डों को समूल नष्ट किया गया
कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही चार भटियों को मौके पर नष्ट कर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब को जप्त किया गया एवं लगभग 9000 लीटर लहन एवं कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना आरंभ की गई है दबिश के दौरान पवन कामबोज प्रधान आबकारी सिपाही की भूमिका सारी ने रही।