वारंटियो के विरुद्ध कार्यवाही*
काशीपुर पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार 03 वारंटी किये गिरफ्तार
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माननीय न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय आदेशिकाओं के अनुपालन में आज दिनांक 23-05-2025 को 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफतार वारंटी*
1-शाकिर उर्फ भोजपुरिया पुत्र अच्छन निवासी काली बस्ती मो0 अल्लीखां काशीपुर।
2-अमन खान पुत्र नावेद खान निवासी मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर।
3-राजकुमार पुत्र हरि सिंह निवासी स्कार्ट फार्म कुण्डेश्वरी काशीपुर।
*पुलिस टीम*
1-श्री अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर
2-उ0नि0 संतोष देवरानी
3-उ0नि0 गणेश पाण्डे
4-का0 कैलाश जोशी
5-का0 प्रवीण गोस्वामी
6-का0 सचिन कुमार