उत्तराखंड के इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ

0
6

काशीपुर। उत्तराखंड के इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ जब मंच से किसी मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप 10 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपए का जीओ भी 2 घंटे बाद ही जारी हो गया और यह इतिहास रचा प्रदेश के युवा यशस्वी एवं विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने। इस जीओ के जारी होने से न सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में बल्कि देश के उच्च शिक्षण संस्थान आईआईएम तथा जैतपुर धनोरी मार्ग पर दोनों और बसे गांव के लोगों ने भी बहुत खुशी महसूस की है और प्रदेश के मुख्यमंत्री का दिल की गहराइयों से स्वागत किया है। वहीं मेयर दीपक वाली ने भी क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है और कहा है कि मैं  मुख्यमंत्री जी का यह उपकार जीवन पर्यंत नहीं भूलूंगा।

 

उल्लेखनीय है कि महापौर दीपक बाली ने उद्यमियों समाज सेवियो एवं सैकड़ो ग्रामीणों के अनुरोध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर धनौरी जैतपुर मार्ग का निर्माण करवाने का अनुरोध किया था। आज उस सड़क के निर्माण की मुख्यमंत्री श्री धामी ने एआरटीओ कार्यालय के लोकार्पण के दौरान मंच से ही निर्माण की घोषणा कर दी और उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ही 2 घंटे बाद इस सड़क के निर्माण का जीओ जारी हो जाएगा। ठीक वैसा ही हुआ और मुख्यमंत्री श्री धामी ने 2 घंटे बाद ही जी ओ जारी करा दिया। यह एक इतिहास है जो आज श्री धामी ने यहां रच दिया और वह इतिहास यह है की उत्तराखंड के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी मुख्यमंत्री ने मंच से कोई घोषणा की हो और 2 घंटे बाद ही उसका जीओ जारी हो गया हो।

 

मुख्यमंत्री श्री धामी ने आज घोषणा की थी कि राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में जैतपुर धनोरी मार्ग के किलोमीटर संख्या 1 से 9 तक डी बीएम एवं बी सी द्वारा सुधारीकर एवं सुदरढीकरण का यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा और 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 10 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपए का खर्चा आएगा।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर जैतपुर और धनौरी क्षेत्र की जनता समाजसेवियों उद्यमियों एवं महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है और कहा कि मुख्यमंत्री हो तो ऐसा हो।