रूद्रपुर 24 अप्रैल, 2025 – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक संस्थानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता से समाधान किया जाये। उन्होंने यू पी निर्माण निगम द्वारा सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज फेज दो में 2017 से अभी तक विद्युत सब स्टेशन निर्माण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यू पी निर्माण निगम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश आरएम सिडकुल सितारगंज को दिए।
बैठक में औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि पारले चौक, ब्रिटानिया चौक व मैट्रोपोलिस मॉल के पास नेशनल हाईवे को पार करने के लिए एनएचएआई द्वारा फुट ओवर ब्रीज का निर्माण किया जाना था जो अभी तक नही हुआ है। जिस पर अभियंता एनएचएआई ने अवगत कराया कि एनएच पर 06 फुट ओवर ब्रीज बनाये जाने हैं , जिसमें से सिडकुल चौक व जिला न्यायालय के पास कार्य प्रगति पर है शेष में भी निर्माण कार्य शीध्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा । जिस पर जिलाधिकारी ने फुट ओवर ब्रीज के निर्माण कार्याे को तेजी से कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित बैठक के सभी बिन्दुओं पर आ रही समस्यओं को लेकर विस्तृत चर्चा कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने लंबित उद्योगों की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये की ऐसे प्रकरण जो कि शासन स्तर पर लंबित है उनके लिए पुनः स्मारक पत्र भेजा जाए व अपने स्तर पर लंबित कार्यों की समय सीमा तय कर उन्हें ससमय संपादित किया जाये। उद्यामियों द्वारा औद्योगिक आस्थांन सिडकुल सितारगंज में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर छोटी-छोटी दुकाने बनाई गई है जिससे कर्मचारी व वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल, लो0नि0वि0 व पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही सितारगंज सिडकुल सड़क चौड़ीकरण व सितारगंज शहर के चौराहों का चौड़ीकरण प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि रूद्रपुर स्थित ग्राम कुरैया व सितारगंज औद्योगिक पार्क में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि सितारगंज औद्योगिक पार्क में नवम्बर से पावर सब स्टेशन को संचालित कर दिया गया है एवं ग्राम कुरैया में पावर सब स्टेशन का कार्य 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शीघ्र संचालित कर दिया जायेगा। चैम्बर पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि सिडकुल पंतनगर में विधुत बार बार ट्रिपिंग होने से औद्यौगिक इकाइयों को क्षति का सामना करना पड़ता है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विधुत को ट्रांसफर्मर की क्षमता वृद्धि व विद्युत कन्डेक्टर बदलाव करने व सुचार विद्युत देने हेतु और बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने हेतु बूस्ट कैंप लगाने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। उद्यमियों द्वारा रिलवे स्टेशन रूद्रपुर में स्वचालित एक्सीलेटर फुट ओवर ब्रिज बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने रेलवे इंज्जतनगर मंडल को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने सिडकुल में सुरक्षा व ट्रैफिक सुचारू हेतु सिडकुल पुलिस चौकी को थाने में परिवर्तित करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय,उप जिलाधिकारी/आरएम सिडकुल रूद्रपुर मनीष बिष्ट, आरएम सिडकुल सितारगंज रविन्द्र, अधिशासी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, विवेक काण्डपाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एस पी सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस दांगी, एएस नेगी, लोनिवि ओपी सिंह, एनएचएआई इन्जिनियर तुषार गुप्ता, जिला प्रर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, केजीसीसीआई से आरके गुप्ता, अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, सहित अनेक उद्यमि व अधिकारी उपस्थित थे।
————————————————