काशीपुर। सीएम धामी ने आज काशीपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने प्राण गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ ही काशीपुर, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण और काशीपुर के वार्डों हेतु वाटर कूलर और निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का फ्लैग ऑफ किया।*
हमारी सरकार सुगम, सुरक्षित और स्मार्ट यातायात व्यवस्था के लिए संकल्पित है। प्रदेश के 11 स्थानों पर अब तक ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित किए जा चुके हैं, जिनका उद्देश्य केवल कुशल और योग्य चालकों को ही ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना है।
सड़क सुरक्षा केवल सरकार की नहीं, जनसहभागिता से ही पूर्ण हो सकती है। आज सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि की होड़ में युवा तेज गति से वाहन चलाने की प्रवृत्ति अपना रहे हैं, जो न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा है। अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को सेफ ड्राइविंग के प्रति जागरूक करें।