काशीपुर अनाधिकृत कालोनी जिनके विरूद्ध उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

0
14

काशीपुर अनाधिकृत कालोनी जिनके विरूद्ध उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

काशीपुर। उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर जय किशन के द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध ठोस कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक-24-04-2025 को प्राधिकरण टीम व पुलिस बल के द्वारा तह0 किच्छा में 01-श्रीमती ब्रिजमान उर्फ बबली मान पत्नी स्व0 श्री सुदेश सिंह पुल भट्टा किच्छा के खसरा नं0-725, 726, 02- श्री सरजती कौर/मलक्खसिंह/हितबद्ध) व्यक्ति, खसरा नं0-206, आजाद नगर रोड सिंह काॅलोनी के पीछे ग्राम सिरौलीकला, किच्छा, 03-श्री दीप चन्द्र, अनुज सनवाल व श्रीमती दीपा सनवाल, खेत सं0-90 देवरिया किच्छा व काशीपुर, ऊधमसिंह नगर में 01-श्री स्वर्ण कौर राम सिंह/हितबद्ध) व्यक्ति, खसरा नं0-78 व 80 मि0 ग्र्राम खोखराताल काशीपुर, 02-श्री जय कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र सिंह खसरा नं0-107/8, 107/7, 107/9,107/10, 107/11 ग्र्राम कुआॅखेड़ा काशीपुर अन्तर्गत अनाधिकृत कालोनी जिनके विरूद्ध उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये जा चुके थे, में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्त के अतिरिक्त कालोनियों में निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना पाये जाने पर उन्हें रूकवाया गया तथा निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी गयी, साथ ही उक्त के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही संस्थित किये जाने के भी निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर एवं सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही किये जाने, इस प्रकार की समस्त अनाधिकृत कालोनियों में विक्रय पत्रों का पंजीकरण न हो यह सुनिश्चित करना है एवं आम जन एवं कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि वे विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास आदि कार्यवाही करें। आमजन से यह भी अनुरोध है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से कालोनाईजर/विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो।