किच्छा 23.अप्रैल 2025- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर दिनांक 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को स्थान राजकीय इण्टर कालेज चुटकी देवरिया किच्छा, जिला उधम सिंह नगर में प्रातः 11:30 बजे से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर श्री योगेन्द्र कुमार सागर, चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिल श्री मो० मिराज, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आमोद सक्सेना, पैनल अधिवक्तागण श्री लालू प्रसाद, सुश्री माया शर्मा एवं सुषमा, पराविधिक कार्यकर्ताण/अधिकार मित्र शिखा त्रिपाठी, धर्मेन्द्र, बाकेलाल, स्कूल के अन्य शिक्षकगण स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर श्री योगेन्द्र कुमार सागर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने एवं साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि शुद्ध हवा पानी ही मानव जीवन का आधार है। मानव जीवन के लिए अनिवार्य आक्सीजन गैस हमें पेड़-पौधों से प्राप्त होती है। यदि आक्सीजन का सन्तुलन बिगड़ गया तो मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है। मानव जीवन की उत्पत्ति प्रकृति की ही देन है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए इसके अलावा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए के अन्तर्गत प्रावधानों को बताते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अन्तर्गत विधिक सेवा हेतु गठित एवं संचालित तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सहित क्षेत्र में कार्यरत पराविधिक कार्यकर्तागण / अधिकार मित्र व पैनल अधिवक्तागण के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा नालसा के टोल फ्री नं0 15100 के बारे में भी बताया गया। उक्त शिविर का शुभारम्भ नालसा थीम सांग (एक मुठ्ठी आसमान) के साथ किया गया एवं समापन भी नालसा थीम सांग (एक मुट्ठी आसमान) के साथ किया गया। शिक्षक अमीरूद्दीन के द्वारा भी पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताया गया उपस्थित अन्य अधिवक्तागण व पराविधिक कार्यकर्तागण व नामित छात्र-छात्राओं के द्वारा भी इस विषय पर अपने-अपने विचार रखे गये। प्रधानाचार्य श्री आमोद सक्सेना द्वारा अंत में धन्यवाद किया गया।