रूद्रपुर 02 मई, 2025 – जनपद में औद्योगिकीकरण से शहरीकरण हो रहा है इसलिए नगर निकायो को भूमि प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा और भविष्य के 20 वर्ष आगे की जनसंख्या के आधार पर कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाय ताकि शहरों का नियोजित विकास हो सकें। यह बात छटवां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एन रविशंकर ने जिला सभागार में नगर निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो की बैठक लेते हुए कही। उन्होने कहा सभी निकाय आय सृजन करने वाले योजना प्रस्ताव प्रस्तावित करें ताकि निकाय अपनी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर हो सकें।
महापौर नगर निगम रूद्रपुर विकास शर्मा, काशीपुर दीपक बाली ने आय बढ़ाने के विभिन्न स्रोतो की जानकारी दी। उन्होने राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि बढ़ाने का अनुरोध भी किया तथा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण विशेष फण्ड दिये जाने का अनुरोध किया। निकायों के अध्यक्षों, सभासदो ने भी छटवां वित्त में बजट बढ़ाने का अनुरोध किया।
नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि निगम को विभिन्न स्रोतो से आय कम होती है व व्यय अधिक होता है। उन्होने वैंडिंग जोन, कूड़ा निस्तारण, कूड़े से विद्युत उत्पादन, श्वान पशुओं का बधियाकरण, नजूल भूमि आवंटन, गौशाला निर्माण आदि के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रशासकों व सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करते हुए आयोग के अध्यक्ष श्री रविशंकर ने कहा सभी त्रिस्तरीय पंचायतें क्षेत्र के समेकित विकास हेतु आपसी समन्व स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत का सर्वांगिण विकास हो सकें। सभी निकाय अपने सम्पत्तियों के रख-रखाव में विशेष ध्यान दे ताकि योजनाएं दीर्घकाल तक चले व जनता को योजनाओं का अधिक समय तक लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जो समस्याएं व महत्वपूर्ण सुझाव आयोग को प्राप्त हुये है उनका समावेश कर अनुसंशा आख्या शासन को प्रेषित की जायेगी।
आयोग के सदस्य पीएस जंगपांगी व डॉ0 एमसी जोशी ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य पंचायतों व निकायों को सशक्त करने हेतु उनके संसाधनों को बढ़ा कर उनको प्रशासनिक ईकाई के रूप में विकसित करना है व निकायों के कार्यों एवं संसाधनों को बढ़ाकर उनको अत्मनिर्भर बनाना है। आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा वैंडिंग जोन व पूर्व ट्रंचिगं ग्राउंड पहाड़गंज का निरीक्षण किया व पौधारोपड़ किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चन्द्र जोशी, बाजपुर गुरजीत सिंह, महुआखेड़ागंज रिजवान अहमद, नानकमत्ता प्रेम सिंह टुरना, शक्तिगढ़ सुमित मण्डल, सुल्तानपुर राजीव कुमार, नगला सचिन शुक्ला, सुखदेव सिंह, प्रशासक प्रमुख काशीपुर अर्जून कश्यप, रूद्रपुर ममता जल्होत्रा, अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक निदेशक शहरी विकास रोहिताश शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट, सहायक पंचायत राज अधिकारी महेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, प्रार्षद, ग्राम प्रशासक, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत प्रशासक आदि मौजूद थे।
————————————————-