उत्तराखंड।*गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बाद आज केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए. कपाट खुलते ही भक्तों ने मंदिर के अंदर जलती अखंड ज्योति के दर्शन किए जिसके बाद रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र और केदाराष्टक के मंत्रों का जाप किया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत लगभग 15,000 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. अब बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे.*