जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा, वाहन चलाते समय हेलमेट, शीटबेल्ट का इस्तेमाल करने के हेतु जागरूक

0
6

रूद्रपुर 01 मई, 2025- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मानसून से पूर्व पुलिया, कलर्वट एवं नालों/नालियों की पूर्ण सफाई करने के निर्देश सड़क महकमों व नगर निकायों को दिये ताकि वर्षाकाल में जलभराव के कारण सड़क मार्गों में यातायात संचालन में किसी प्रकार की रूकावट न हो। सड़क महकमों ने बताया कि पुलियों, कलर्वट की सफाई की जा रही ही जबकि निकाय अधिकारियों ने बताया कि सभी निकायों में सभी नाली/नालों की प्रथम चरण में सफाई करवा दी गई है, वर्षाकाल से पूर्व द्वितीय चरण की सफाई भी करवाई जायेगी।

जिलाधिकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शहरी क्षेत्रों के सड़को की डिटेल सर्वे कर चिन्हित ब्लेक स्पॉट्ों में सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश दिये, जिस पर सड़क महकमों व परिवहन अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये थे, जिसमें से 12 ब्लैक स्पॉटों में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण किये जा चुके है, एक ब्लैक स्पॉट चारूबेटा में है जो एनएच हल्द्वानी खण्ड के कार्य क्षेत्र में आता है। एनएच हल्द्वानी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसमें चिन्हित ब्लैक स्पॉट चारूबेटा सामहित है। उन्होने खतरनाक कटो को बंद करने के निर्देश दिये, साथ ही सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओवर स्पीड, ओवर लोडिगं, नशे में वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाईल प्रयोग व भार वाहनों में यात्रियों को परिवहन करने पर प्रतिबन्द लगाने हेतु नियमित पर्वतन अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ, पुलिस को दिये।

जिलाधिकारी ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा उपाय के साथ ही स्पीड लिमिट, साईनेज लगाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को दिये। उन्होने सड़क मार्गों में यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले ट्रंासफार्मर, विद्युत पोल, यूनिपोल, होर्डिंग हटवाने के निर्देश सड़क महकमों व नगर निकायों को दिये। उन्होने शहरी क्षेत्रों के राष्ट्रीय राजमार्गों, नगर निकायों के सड़कों, चौराहों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने व खराब लाईटों को शीघ्र बदलने/मरम्मत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा, वाहन चलाते समय हेलमेट, शीटबेल्ट का इस्तेमाल करने के हेतु जागरूक करने हेतु विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ व पुलिस विभाग को दिये। उन्होने शहरों में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने हेतु सड़को एवं चौराहों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश सड़क महकमों, उपजिलाधिकारी, परिवहन व पुलिस को दिये। उन्होने नगर निगम, परिवहन व पुलिस प्रशासन को शहरों के सड़क किनारे अवैध रूप से पुराने वाहनों को बिक्री हेतु खडे़ करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ताकि सड़को पर यातायात बाधित न हो व सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग संचालित हो सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, ओसी गौरव पाण्डेय, सीओ यातायात प्रशांत कुमार, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश कुमार, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, एसके अग्रवाल, अरूण कुमार, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, एआरटीओ पूजा नयाल, विमल पाण्डे, नवीन कुमार सिंह, प्रबन्धक एनएचएआई मीनू, सहायक अभियंता लोनिवि पीसी पंत, व वर्चुअल माध्यम से नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, ईओ आदि मौजूद थे।

————————————————–