सक्षम द्वारा सूरदास जयंती पर किया विशेष आयोजन
काशीपुर। आज सूरदास जयंती के अवसर पर सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल द्वारा अनमोल फाउंडेशन बाल देखरेख संस्था चामुंडा विहार कॉलोनी काशीपुर में विशेष आयोजन किया गया बाल देखरेख संस्थान के सभी दिव्यांग बच्चों ने सूरदास जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए । श्री सतीश कुमार चौहान सक्षम प्रांत प्रमुख धीमहि प्रकोष्ठ उत्तराखंड द्वारा दिव्यांग बच्चों को बताया कि हम सूरदास जी के जीवन और कार्यों को याद करने के लिए एक विशेष आयोजन कर रहे हैं। श्रीमती मीनाक्षी चौहान सक्षम सह प्रांत प्रमुख दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ उत्तराखंड ने बताया सूरदास जी एक महान कवि और संत थे, जिन्होंने अपनी भक्ति और साहित्यिक रचनाओं से समाज को एक नई दिशा दिखाई।
इस अवसर पर, हम सूरदास जी की रचनाओं का पाठ, उनकी जीवनी पर चर्चा, और उनके आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस आयोजन में सभी का स्वागत है।
*कार्यक्रम विवरण:*
– सूरदास जी की रचनाओं का पाठ
– उनकी जीवनी पर चर्चा। आज इस मौके पर श्रीमती रेखा, मेगा बिष्ट हेमलता दीपक ,सचिन, और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे