जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी की टीम ने शहर के 07 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को कई अस्पतालों के कागजातों में खामियां मिली। साथ ही उन्हें सख्त हिदायत देते हुए जल्द कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले अमृत चिकित्सालय पहुंची। यहां टीम को अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर अवकाश पर मिले! केंद्र में 04 अल्ट्रासाउंड मशीन पंजीकृत है, जिसमें से एक पोर्टबल मशीन ख़राब होने के करना सील की हुई है। केंद्र में Form F में कुछ कमियां पायी गई, जिसे कर्मचारियों को रिकॉर्ड सही डंग से रख रखाव हेतु निर्देश दिए गए।
इसी तरह HB हॉस्पिटल में एक पोर्टबल अल्ट्रासॉउन्ड मशीन ख़राब अवस्था में थी जिसे केंद्र स्वामी के निवेदन पर मशीन को सील कर दिया गया । चरवी चिकत्सालय में डॉक्टर ना होने के कारण पूर्व में अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया था, निरिक्षण टीम द्वारा सील मशीन का ज्यासा लिया गया एवं केंद्र स्वामी को डॉक्टर होने की स्थिति में पुन आवेदन किये जाने हेतु कहा गया। पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि पंत अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, SBR अल्ट्रासाउंड केंद्र, श्री राम नर्सिंग होम, और अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक प्रदीप महर, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज जोशी, प्रदीप चंद्र चौबे आदि मौजूद रहे।