*अवैध खनन पर काशीपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही*
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय तथा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर महोदय पर्यवेक्षण में दिनांक 20-2-2025 को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा कार्यवाही ग्राम जुड़का, गांधीनगर खत्ता में सघन चेकिंग व छापेमारी की कार्यवाही करते हुए
१- दो जेसीबी मशीन (UK18R9793, UK18T6133) २- तीन डम्पर (UK06CA9660, UK18CA4307, UK18CA0604) सीज़ किये गये, अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट संबंधित विभाग के प्रेषित की जाएगी।