जस्टिस राजेश टंडन उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश वरिष्ठ एडवोकेट के.एन.पंत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे
काशीपुर। (जस्टिस राजेश टंडन )उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश ,एवं उत्तराखंड के पूर्व कानून आयुक्त,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं काशीपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी ,advocate उमेश जोशी के साथ, (उत्तराखंड के वरिष्ठ एडवोकेट के.एन.पंत )के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे ,उनके साथ समाजसेवी एवं शिक्षक पंकज पंत,कौशल किशोर पंत, एडवोकेट राकेश पाण्डे,प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा भारती गहतोड़ी, रेडियोलॉजिस्ट डा0 विंध्या पंत, दिलिप मेहरोत्रा, पूर्व प्रधाना चार्य लक्ष्मी प्रसाद गहतोड़ी,डिग्री कालेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डा पुनीता कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित थे।