पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया

0
43

पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया

सुनील फुलारा रामनगर।घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा नगर वासियों मे खुशियों कि लहर थाना हाजा पर वादी गोपाल दत्त पाण्डे उर्फ काकू S/O स्व0 श्री मुरली धर पाण्डे निवासी भवानीगंज रामनगर (नैनी0) द्वारा अपनी भवानीगंज स्थित दुकान से 28.01.24 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान से 1800 रू0 नकदी व अन्य सामान चोरी करने का दाखिल किया था जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 38/24 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया जिसके सफल निस्तारण हेतु थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा सी0सी0टी0वी0 का अवलोकन कर अभि0 शोएब सैफी पुत्र मौ0 शमीम सैफी नि0 केला गोदाम रोड भवानीगंज रामनगर को मय चोरी किए माल कु 1800 रू0 व 45 रजनीगन्धा के पाउच, 25 तुलसी के पाउच, 08 गोल्ड फ्लेक सिगरेट की डिब्बी, 07 डिब्बी कैपस्टन सिगरेट की 04 डिब्बी मार्लबोरो 04 डिब्बी इन्डमिन्ट सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी टीम –अ0उ0नि0 मोहन चन्द्र

कानि0 संजय कुमार

कानि0 जसवीर सिंह

LEAVE A REPLY