उत्तराखंड संघ परिवार पहली आस्था ट्रेन आज हरिद्वार से अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन के लिए रवाना
हरिद्वार।संघ परिवार उत्तराखंड पहली आस्था ट्रेन आज हरिद्वार से दोपहर 3:35 बजे अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा श्री राम लला के दर्शन हेतु चली जिसमें हजारों की संख्या में संघ परिवार के स्वयंसेवक रवाना हुई।
जिसमें काशीपुर निवासी डॉक्टर अक्षय चौहान प्रांत सह प्रचार प्रमुख के साथ ही विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड के नेतृत्व में जय श्री राम भारत माता की जय वंदे मातरम का जय घोष करते नाचते गाते हुए जा रहे हैं अयोध्या जिसमें भारतीय किसान संघ उत्तराखंड कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुधीर कुमार लक्सर जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्रीमान राज सिंह वर्मा जी सह जिला कार्यवाहक श्रीमान संजय जी सभी जिलों के जिला प्रचारक सभी संगठनों के पूर्ण कालीक कार्यकर्ता जिला प्रचारक काशीपुर सौरव जोशी जी नगर कार्यवाह जयपुर श्रीमान जितेंद्र जी सहित हजारों की संख्या में स्वयंसेवक अयोध्या रामलाल के दर्शनार्थ जा रहे हैं बता दें 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा जब ध्वस्त किया गया था उसे समय लाखों लोगों के साथ जो आज उत्तराखंड भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा उपस्थित थे उसे समय विश्व हिंदू परिषद के वीर सैन मानव जी के साथ बागपत के खेड़ा हटाना गांव से गए थे अयोध्या और 500 वर्षों का गुलामी का प्रतीक विवादित ढांचा जमींदोज कर दिया था अपने को भाग्यशाली बताते हुए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि हमारे सामने अर्थात 6 दिसंबर 92 को गुलामी का प्रतीक विवादित ढांचा जमींदोज हो गया था और हमारे सामने ही 22 जनवरी 2024 को 1 वर्ष में दो बार दिवाली मनाई गई इसमें संघ परिवार की भूमिका अहम रही संघ परिवार है तो मुमकिन है।