कार्यक्रम निदेशक, जल एवं भू-संसाधन नीति आयोग भारत सरकार युगल जोशी ने आज अपने जनपद भ्रमण

0
7

सितारगंज, 18 अप्रैल 2025 कार्यक्रम निदेशक, जल एवं भू-संसाधन नीति आयोग भारत सरकार युगल जोशी ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान सितारगंज के सिसौना में जल संस्थान द्वारा संचालित पम्प हाऊस का स्थलीय निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान श्री जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार कि महत्त्वकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में यह समस्या थी कि घरों में पीने के लिए स्वच्छ जल कैसे पहुँचाया जाये। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पहल से जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2019 में शुरू हुआ जिसके अंतर्गत उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में है जहाँ हर घर को जल पहुंचाने की योजना लगभग पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा की आज ग्राम सिसौना में आकर अच्छा लगा की ग्रामवासियो में उत्साह एवं प्रशंता भी है कि उनके घरों में न सिर्फ स्वच्छ जल आ रहा है बल्कि नियमित रूप से दिन में दो बार व कई दिन 3 बार भी गुणवत्ता युक्त स्वच्छ जल आ रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य एवं समय में जो लाभ व बचत हो रही है वह बहुत ही अद्धभुत है। श्री जोशी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से जल आपूर्ति हेतु बनाये गए ओवरहेड टंकी व उसके रख-रखाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम की स्वयं साहयता समूह की महिलाओं से बात की व उनके उत्पाद के विषय में जानकारी ली।

श्री जोशी ने जल संस्थान द्वारा किये कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया की यहाँ जल आपूर्ति के लिए बहुत बढ़िया कार्य किया गया है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति होने या न होने पर भी ग्रामवासियो को स्वच्छ जल की आपूर्ति दी जा रही है। श्री जोशी ने ग्रामवासियो से भी उनके घर -घर जाकर स्वच्छ जल की आपूर्ति एवं उनसे होने वाले लाभ के विषय में बात की जिस पर ग्रामवासियो ने बताया की उनके ग्राम में स्वच्छ जल की आपूर्ति नियमित व निर्बाध रूप से हो रही है जिससे ग्राम में किसी भी प्रकार का जल संकट नहीं है।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियंता बंशीधर भट्ट, सहायक अभियंता आनंद वल्ल्भ जोशी आदि उपस्थित थे।

——————————————–