परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण के मौके पर आज उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम
काशीपुर। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को तनाव रहित रहने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी जी* द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाले कार्यक्रम *परीक्षा पे चर्चा* के *सातवें संस्करण* के मौके पर आज *उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज* विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर विद्यालय प्रांगण में सैंकड़ों बच्चों संग माननीय प्रधानसेवक जी को लाइव सुना ।
कार्यक्रम उपरांत उपस्थित सभी बच्चों को आगामी परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस दौरान *उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री के सी सिंह बाबा जी, समिति सदस्य श्री मनोज अग्रवाल जी , श्री राजीव अग्रवाल जी ,प्रधानाचार्य श्री गुप्ता जी ,श्री मुनीशकांत जी* सहित अन्य गणमान्यों का सानिध्य प्राप्त हुआ ।