काशीपुर। प्रभु श्री राम जी की अयोध्या नगरी में प्रतिमा की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की शुभ वेला में श्री हरि इंटरप्राइजेज के सौजन्य स्प्रेम भेंट आराध्य के श्री चरणों में प्रज्वलित करने हेतु निःशुल्क वितरित किए जायेगे दिनाँक 21/01/24 को प्रातः 10 बजे से प्रभु हरि ईच्छा तक पहले आये और पहले पाये। इस बात की जानकारी श्री हरि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर शोहित त्रिवेदी के द्वारा दी गई।