लक्सर। गन्ना समिति परिसर में एक माह से धरने पर बैठे भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने आज लक्सर गन्ना समिति व गन्ना परिषद पर तालाबंदी कर सरकार को चेतावनी दी कि जब तक सरकार गन्ना मूल्य 450 घोषित नहीं करती तब तक समिति व परिषद में तालाबंदी रहेगी और कर्मचारियों को कार्य नहीं करने देंगे।