जिस व्यक्ति ने लाल चौक पर देश का झंडा फहराया वह ही असली शंकराचार्य

0
1166

भारत। जिस व्यक्ति ने सारे देश का माहौल राममय कर दिया हो वही असली शंकराचार्य है, जिस व्यक्ति ने 40 श्रम सेवकों को टनल में फंसने के बाद निकलने में दिन-रात एक कर दिया हो वह ही असली शंकराचार्य है, जिस व्यक्ति ने लाल चौक पर देश का झंडा फहराया वह ही असली शंकराचार्य है, जिन देशों में लड़ाई हो रही थी (यूक्रेन और इजरायल) इन देशों से भी मक्खन की तरह अपने देशवासियों को निकाल कर लाया वह ही असली शंकराचार्य है, जिस व्यक्ति के एक लक्ष्यदीप दौरे के कारण मालदीप को अच्छी तरह से अकल आ गई वह ही असली शंकराचार्य है, जिस व्यक्ति ने अपना सारा जीवन देश को ऊंचाइयों पर ले जाने में लगा दिया हो वही असली शंकराचार्य हैं।

🚩🚩🚩🚩

LEAVE A REPLY