काशीपुर। जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के क्रम में आज फिर दूसरे दिन चैती मंदिर परिसर में भगवान मोटेश्वर महादेव के मंदिर के आसपास एवं मंदिर के अंदर नगर निगम एवम प्रशासन द्वारा विशेष सफाई का कार्यक्रम स्थानीय जनभागिता एवं मंदिर परिसरों के मुख्य व्यक्तियों द्वारा चलाया गया।
आज के कार्यक्रम में नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, सहायक नगर आयुक्त वाई एस राठी, विनोद लाल शाह एवं पांच सुपरवाइजर क्षेत्र के समस्त पर्यावरण मित्रों के जी एस ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से संपादित किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा सभी जागरूक नागरिकों से अपील भी की गई कि इस सफाई अभियान के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें स्वच्छ होने से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं अन्यथा की स्थिति में हम किसी ने किसी बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने आप में अपने आसपास एवं अपने क्षेत्र को साफ रखें सफाई में सहभागिता दें नगर निगम का सहयोग करें।