रूद्रपुर 22 मई 2025 सचिव विधिक साक्षरता योगेंद्र कुमार सागर के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को नवीन शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल भदाई पुरा रुद्रपुर में विधिक सेवा समिति के द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं के लिए कंपनसेशन, शिक्षा का अधिकार ,पोक्सो एक्ट ,कन्या भ्रूण हत्या ,बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड, सड़क सुरक्षा ,नालसा टोल फ्री नंबर 15100 ,निशुल्क अधिवक्ता, स्थाई लोक अदालत, पेंशन विकलांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड अपडेट , लीगल एड क्लीनिक आदि विषयों की जानकारी देकर सभी को जागरूक किया गया।
शिविर मे पैनल अधिवक्ता कनिष्ठ चौरसिया रागनी मिश्रा अंकिता तिवारी विक्रम सिंह और रुद्रपुर कोतवाली से पायल आर्य प्राविधिक कार्यकर्ता कंचन सक्सेना अनीता सक्सेना सुनील शर्मा चंद्रबली यादव राधेश्याम विद्यालय के प्रधानाचार्य ,अध्यापक, बच्चों सहित लगभग 150 लोग कैंप में उपस्थित रहे ।