गुलड़िया, बरखेड़ी, पच्चावाला ग्राम पंचायतों में राशन कार्डों का सत्यापन

0
10

काशीपुर 03 मई, 2025  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशों के क्रम में विकास खंड काशीपुर कमल किशोर पांडेय के नेतृत्व में गुलड़िया, बरखेड़ी, पच्चावाला ग्राम पंचायतों में राशन कार्डों का सत्यापन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडेय ने बताया कि 102 राशन कार्डो की जांच की गयी। राशन कार्डो के सत्यापन में 08 राशन कार्ड गलत पाये गये, जिन्हे निरस्त करने की संस्तुति की गयी।

सत्यापन टीम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, पंचायत समन्वयक आदि मौजूद थे।

———————————————–