जीपीएस लम्बाखेड़ा में पीने के पानी की गुणवत्ता जांच
गदरपुर। लम्बाखेड़ा, 04/04/2025– पानी समिति बैठक के तहत फील्ड टेस्ट किट (FTK) परीक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कठोरता, क्षारीयता, क्लोराइड स्तर और टीडीएस (TDS) की जांच की गई। परीक्षण में TDS 360 ppm पाया गया, जो अच्छी गुणवत्ता वाले पेयजल को दर्शाता है।
बैठक में प्रधान विक्रम सिंह, ऑपरेटर और 20+ समुदाय सदस्य शामिल हुए। इसे गांधी फेलो निशा शर्मा ने होस्ट किया, जबकि पिरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीड देवयानी यादव भी मौजूद रहीं। बैठक का उद्देश्य सुरक्षित पेयजल के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।