*भगवान् परशुराम जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली जाएगी शोभायात्रा*
काशीपुर। ब्राह्मण सभा समिति, काशीपुर की कार्यकारिणी की मासिक बैठक आज दिनॉंक १३ अप्रैल २०२५, रविवार को अपराह्न ०५:०० बजे भगवान् परशुराम मार्ग, चामुण्डा विहार स्थित ब्राह्मण सभा भवन में सम्पन्न हुई जिसमें:-सर्व प्रथम पिछली बैठक की कार्रवाई की ध्वनि मत से पुष्टि की गई। एक अन्य प्रस्ताव में उत्तराखंड के समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से ब्राह्मण सभा समिति, काशीपुर ने काशीपुर के महापौर श्री दीपक बाली जी के माध्यम से मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से भगवान् परशुराम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर, बैसाख शुक्ल तृतीया अर्थात् “अक्षय – तृतीया” जो कि इस वर्ष ३० अप्रैल २०२५, बुद्धवार को सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य में राजकीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया। जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसके उपरान्त महामन्त्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने एक अन्य प्रस्ताव, इस वर्ष अक्षय-तृतीया के शुभ अवसर पर आगामी ३० अप्रैल २०२५, बुद्धवार को भगवान् परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अपराह्न ४:०० बजे से मौहल्ला किला से मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मैदान तक भगवान् परशुराम जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाले जाने का प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक के अन्त में शोक प्रस्ताव में विगत माह दिवंगत हुए निम्नलिखित ज्ञात:-
(१) श्री संजीव चोबे पुत्र स्व० लक्ष्मी नारायण चौबे, (२) श्री विनोद मोहन सारस्वत ‘बिन्दू-भाई’ स्व० डॉ० रामशरण सारस्वत (सूत पण्डित जी) के पोते, (३) श्री छोटेलाल शर्मा, निवासी – शिवलालपुर अमरझण्डा, (४) श्री अमित प्रकाश शर्मा पुत्र स्व० चेतन प्रकाश शर्मा ‘मास्टर साहब’, निवासी कटोराताल एवम् (५) श्री के० एन० पन्त जी एडवोकेट, निवासी टीचर्स कॉलोनी, काशीपुर एवम् अन्य अज्ञात् ब्राह्मण बन्धुओं की आत्मा को शान्ति प्रदान करने और उनके परिजनों को इस असहनीय वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमेश्वर से बैठक में उपस्थित सभी ब्राह्मण बन्धुओं ने प्रार्थना की।
बैठक की अध्यक्षता सभा समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने तथा संचालन सभा समिति के महामन्त्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री सुशील गुड़िया जी, संरक्षक श्री के०के० शर्मा जी, श्री चन्द्र भूषण डोभाल जी, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार शर्मा जी, श्री सर्वेश शर्मा ‘शशि’ जी, श्री अखिल पाठक जी, संगठन मन्त्री श्री हितेश कुमार शर्मा जी, श्री हरिकृष्ण शर्मा जी, श्री राजीव शर्मा ‘कचौरिया’ जी, संयुक्त मन्त्री श्री पंकज शर्मा जी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष श्री यतेन्द्र कुमार शर्मा जी, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के महामन्त्री श्री पीयूष गौड़ जी, श्री राकेश शर्मा जी, श्री लोकेश शर्मा जी, श्री अमित पाण्डेय जी, श्री दीपक शर्मा जी, श्री सौरभ शर्मा जी एडवोकेट, श्री रमेश कुमार पाण्डेय जी आदि अनेक ब्राह्मण बन्धु उपस्थित रहे।