पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत चार वारंटियो को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिहंनगर के आदेशानुसार जनपद सत्तर पर वारण्टियों की धरपकड़/गिरफतारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण एव क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में माननीय न्यायालयो काशीपुर से जारी ग़ैर जमानती वारण्टों तामीली करते हुए आज दिनांक 26-03-2025 को 04 वारंटियों को गिरफ्तार कर मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है । एक वारंटी कल समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार वारण्टी विवरणः-🔗
1- अमित ठाकुर पुत्र सुनील ठाकुर नि0 पक्काकोट
2- कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी नि0 पक्काकोट काशीपुर
3- बलजीत सिंह पुत्र स्व0 स्वर्ण सिंह कुण्डेश्वरी काशीपुर
4- समीर दास पुत्र रंजीत दास निवासी ग्राम पच्चावाला, बंगाली कॉलोनी, कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम
1-उ0नि0 विपुल जोशी
2- उ०नि० चंदन सिंह
2-उ0नि0संतोष देवरानी
3-उ0नि0 गिरीश चन्द्र
4-का0 प्रेम कनवाल
5-का0 मुकेश कुमार
6-का0 किशोर फर्त्याल