राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

0
22

रूद्रपुर 27 फरवरी, 2025 – मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की टीम बनाकर निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जायें। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू व धूम्रपान का सेवन करने वालों का चालान की कार्यवाही की जाये। उन्होने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में समय-समय पर चैकिंग किया जाये, यदि शिक्षक भी तम्बाकू का सेवन करते हुये पाये जाते है तो सम्बन्धित के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू बेचते हुये पाया जाता है तो दुकानदार का भी चालान किया जाये। उन्होने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों व ग्राम पंचायतों में तम्बाकू से होने वाले दुस्प्रभाव के बारे में बताया जाये व लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि स्वयं से शुरू करते हुए जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त किये जाने हेतु कार्यालयध्यक्षों की जबावदेही तय की जायेगी। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक जनपद व विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक माह करायी जाये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी जसपुर सीएस चौहान, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित सभी ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद थे।