अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में यूसीसी को लागू करके मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि के स्वप्न को धरातल पर उतारा

0
14

रूद्रपुर, 22 फरवरी, 2025.- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) कानून व्यवस्था एवं पोर्टल की तकनीकी जानकारी व समस्या संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में यूसीसी को लागू करके मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि के स्वप्न को धरातल पर उतारा है, यूसीसी का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी सैद्धान्तिक व व्यावहारिक जानकारियों का गहनता से प्रशिक्षण ले तथा त्रुटि रहित डेटा भरे।

नोडल अधिकारी यूसीसी पंकज उपाध्याय ने यूसीसी पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन करने व 15 दिनों के भीतर ही आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल या ऑफलाइन किसी भी समय कोई समस्या आ रही हो तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि समस्याओं को शासन के संज्ञान में लाकर उनका निस्तारण किया जा सके।

कार्यशाला के दौरान यूसीसी ऑनलाईन पोर्टल रजिस्ट्रेशन को लेकर राजस्व अधिकारियों, नगर निकायों के अधिकारियों व कर्मचारियों अर्थात यूसीसी के रजिस्ट्रार व सब-रजिस्ट्रार को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उन्हें ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनर/अभियोजन अधिकारी विपुल कुमार पांडे ने यूसीसी के तहत होने वाले 5 प्रकार के पंजीकरण विवाह, तलाक, अवसीयतन उत्तराधिकारी, वसीयतन उत्तराधिकार व लिव-इन रिलेशनशिप संबंधी सभी विधिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यूसीसी के तहत रजिस्ट्रार व सब-रजिस्ट्रार के कार्यों व दायित्वों की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान सभी से सुझाव लिए गए साथ ही आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को भी सुना व उनका निस्तारण किया गया।

इस दौरान नगर आयुक्त रूद्रपुर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, काशीपुर विवेक राय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, डॉ. अमृता शर्मा, अभय प्रताप सिंह, ओसी गौरव पांडेय, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जातवेद पांडेय, सीएससी जिला प्रबंधक भूपेश सिंह रावत, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

————————————————