काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद स्तर पर नशे एवं अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा गश्त के अलग-अलग स्थानो पर कार्य करते हुए:–
1- अभियुक्त फरमान अली पुत्र उस्मान अली निवासी ढेला बस्ती काशीपुर हाल निवासी अंसार कालोनी काशीपुर को 4.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में Fir no – 70 / 2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
2- अभियुक्त सागर पुत्र रामपाल निवासी रेलवे पड़ावा रामनगर जनपद नैनीताल को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त बरामदगी/ गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में Fir no — 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गणों को मा ० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम-:::—-
1- si सौरभ भारती, चौकी प्रभारी प्रतापपुर ।
२- si मनोज धौनी, चौकी प्रभारी बाँसफोडान ।
३- addl si अजीत सिंह
४- hc अनिल मनराल
५- आरक्षी दीपक जोशी
६- आरक्षी धीरज सिंह