हवाई फायरिंग के आरोप में एक्स आर्मी सरवन सिंह की लाइसेंसी बंदूक जब्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही :—
काशीपुर। कल दिनांक 15 -02- 2025 को डायल 112 के माध्यम से कोतवाली काशीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ढकिया न० 3 में सरवन सिंह हवाई फायर कर रहा है।
उक्त सूचना पर चौकी कुंडेश्वरी से चौकी प्रभारी si चन्दन बिष्ट, si संतोष देवरानी मय हमराही पुलिस बल के और थाने से वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे तो ज्ञात हुआ कि आरोपी सरवन सिंह और उसके ही पड़ोसी/ चचेरे भाइयों के बीच रास्ते को लेकर विवाद है इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के मध्य गाली गलौच एव एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गयी ।
मौके से आरोपी सरवन सिंह की दो नाली बन्दूक लाइसेंसी बंदूक मय खोका राउंड क़ो कब्जे में लेकर वादी श्री हीरा सिंह की तहरीर के आधार पर सरवन सिंह के विरुद्ध fir नंबर 68/25 u/s 125/351(2),352bns दर्ज किया गया है।सरवन सिंह की लाइसेंसी बन्दूक के निरस्तीकरण कार्यवाही की जा रही है ।
घटना की वीडियो के आधार पर दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर भी नंबर 69/25 u/s 351(2),352 bns दर्ज किया गया है।