रूद्रपुर, 19 नवंबर, 2024 अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त, आवास/जलागम एवं वित्त विभाग उत्तराखंड शासन आनंद वर्द्धन गुरूवार 19 नवंबर को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। वर्द्धन देहरादून से प्रस्थान कर सांय 05 बजे पंतनगर पहुंचेंगे व विश्वविद्यालय अतिथि गृह में प्रवास करेंगे।
अपर मुख्य सचिव 20 दिसम्बर को जी0बी0पंत वि.वि. गांधी हॉल में आयोजित उत्तराखंड टी0डी0सी0 के अंशधारियों की 52, 53 एवं 54 वीं वार्षिक सामान्य बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा बैठकोपरांत देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
————————————