सीएम धामी देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित

0
6

देहरादून। सीएम धामी देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अग्निशमन और आपात सेवा से जुड़े जवानों को सम्मानित किया एवं अग्निशमन सेवा में शामिल हुए नए फायर टेंडर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।*

*प्रदेश सरकार अग्निशमन सेवाओं को सशक्त, सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, सहस्त्रधारा एवं पुरोला में शीघ्र ही नए फायर स्टेशन खोले जाएंगे साथ ही प्रदेश में फायर सर्विस के लिए विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले फायर सर्विस के कर्मियों को 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।*

*अग्निशमन एवं आपात सेवा के जवानों ने आपदा के समय शौर्य, साहस और समर्पण का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि अब इस गौरवशाली कार्य में मातृशक्ति भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभा रही है।*