अन्य कल्याणकारी योजनाएं के लाभ को स्वयं सहायता समूह सदस्यों को तक पहुंचाने हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश

0
37

आज दिनांक 25 नवम्बर 2024 को जनपद ऊधम सिंह नगर के विकास भवन के मीटिंग हॉल में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) काशीपुर विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित एवं रीप परियोजना के साथ अनुबंधित 3 क्लस्टर लेवल फेडरेशन क्रमशः रानी लक्ष्मीबाई, परिवर्तन, एवं भारत के स्टाफ द्वारा सीएलएफ के क्षेत्र में किया जा रहे परियोजना गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा विकासात्मक कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिए गए ।

परियोजना अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां – अल्ट्रा पुअर ,मैचिंग ग्रैंड फार्म एवं नॉन फॉर्म व्यक्तिगत उद्यम, सामुदायिक स्तर के फॉर्म एवं नॉन फॉर्म इंटरप्राइज तथा क्लस्टर लेवल पर निर्माण किए जाने वाले कलेक्शन सेंटर की समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत भूमि चयन तथा उस को सम्बन्धित सीएलएफ को स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

काशीपुर विकासखंड के भारत क्लस्टर द्वारा चलाए जा रहे ग्रोथ सेंटर में मछली चारा उत्पादन की प्रगति की जानकारी ली गई और मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सीएलएफ स्टाफ रीप के विकासखंड एवं जनपद स्टाफ को पूर्ण मनोयोग से परियोजना के विकासात्मक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।

इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित स्टाफ को सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य कल्याणकारी योजनाएं के लाभ को स्वयं सहायता समूह सदस्यों को तक पहुंचाने हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए ।

उक्त बैठक में रीप परियोजना के

जिला परियोजना प्रबंधक, सहायक प्रबंधक- लाइवलीहुड, सेल्स ,संस्थाएं और समावेश तथा विकासखंड स्तर पर तैनात समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।