एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने काशीपुर के विभिन्न मॉल में पहुंच कर वहां स्थित छापेमारी की

0
60

काशीपुर मे आज एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने काशीपुर के विभिन्न मॉल में पहुंच कर वहां स्थित छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही कैफे संचालक कैफे में ताले लगाकर फरार हो गए। रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की प्रभारी जीतो काम्बोज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर काशीपुर के एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह कैफे चलाने वालों के खिलाफ छापामारी की गयी। वही इस कार्यवाही की भनक पाते ही कैफे संचालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग प्रभारी जीतो कंबोज ने फरार कैफे संचालको के खिलाफ न्यायालय चलान किये, जिसमे एसआरएस मॉल, प्रिया मॉल और अन्य जगह से देर शाम तक सात चालान किये गए।