श्रद्धालुओं-स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न विकास कार्य

0
6

*भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में विधिवत पूजन-अर्चन के उपरांत मंदिर परिसर में उपस्थित देश-विदेश से चारधाम यात्रा हेतु पधारे श्रद्धालुओं से भेंट कर यात्रा मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में फीडबैक प्राप्त किया।*

इस दौरान धाम में मास्टरप्लान के तहत श्रद्धालुओं-स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी ली। साथ ही वहां आयोजित भंडारे में अपनी सहभागिता दर्ज कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थानों का पुनरुद्धार करते हुए इन्हें वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। प्रभु बदरी विशाल के आशीर्वाद से यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि चारधाम यात्रा 2025 इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या एवं व्यवस्थाओं की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।