श्री चैती मेला में स्वयं सहायता समूह की स्टालों का समापन
काशीपुर। नगर निगम क्षेत्र में संचालित जय मां भारती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अपने तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए श्री चैती मेला काशीपुर परिसर में स्टांल लगाया गया था। जो कि लगभग 25 दिन तक चला। उसका आज समापन किया गया है।
जसोदा रानी अध्यक्ष जय मां भारतीय स्वयं सहायता से बात करने पर उन्होंने बताया कि चैती मेला में हमारे द्वारा तैयार किए गए उत्पादो को लोगों के द्वारा खूब खरीदारी की गई जिसमें हमने शुद्ध और गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करके तैयार किए। हमारे द्वारा नमकीन, अचार और चिप्स पापड़, पूजन सामग्री मेले में बेचे गए। समाज में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ,जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। इसी क्रम में हेमलता सचिव जय मां भारती स्वयं सहायता समूह ने बताया कि यह समूह नगर निगम की सहायता से चलाया जा रहा है ।जो भी महिलाएं इसमें कार्यरत है उन्हें कुछ धनराशि उपलब्ध कराई जाती है जिसके माध्यम से वह अपना व्यवसाय शुरू करती है।