देहरादून। प्रदेश के नगर निकायों का सर्वे पूरा करने के बाद आयोग के अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग की रिपोर्ट को शासन ने स्वीकार कर लिया है। आयोग अध्यक्ष बीएस वर्मा की रिपोर्ट के आधार पर तय आरक्षण के अनुसार ही प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव कराये जायेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय कुल 9 नगर निगम हैं, जिसमे से इस बार मेयर पद हेतु कोई 1 सीट एससी, कोई 2 सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की जाएगी। वहीं महिला आरक्षण की बात करें तो कुल 9 सीटों में से कोई 3 सीट (एक तिहाई) महिला हेतु भी आरक्षित की जाएंगी।
जहां तक काशीपुर नगर निगम का मामला है। तो इस नगरीय निकाय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 1,75,819 है। जिसमें एससी की जनसंख्या 17,382, एसटी 241, सामान्य 90,287 तथा ओबीसी की 67,909 है। इसके तहत एससी के लिए 4, सामान्य के लिए 21 तथा ओबीसी के लिए 15 वार्ड आरक्षित किये जायेंगे।