रुद्रपुर 27 अपै्रल 2024
शनिवार को मनीष कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में एन.आर.एल.एम. मनरेगा बीएडीपी रीप परियोजना प्रधानमंत्री आवास योजना ;ग्रामीण समीक्षा की गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद को यू0एस0आर0एल0एम0 से प्राप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों का विकासखण्डवार आवंटन किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं बी0एम0एम0 को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों को पूर्ण किया जायें। बीएडीपी के अन्तर्गत विकास खण्ड खटीमा में कराये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गयंे। रीप परियोजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना का ससमय निर्माण करते हुए क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा के अन्तर्गत माह अप्रैल के निर्धारित लक्ष्य विकास खण्ड बाजपुर जसपुर एवं सितारगंज के द्वारा माह का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सोसल अडिट के प्रकरण को अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करें व फील्ड स्तर पर
ऐरिया ऐप के माध्यम से प्रगति पर चल रहे कार्यों का भी सत्यापन स्वयं करें।
मुख्य विकास अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना ;ग्रामीण, जन मन योजना के अंतर्गत समस्त आवासों को माह अप्रैल के अंतर्गत पूर्ण किये जाने हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया।