खटीमा 27 अप्रैल, 2024 अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम वर्ल्ड बैंक खण्ड संजय जोशी ने बताया कि सितारगंज मार्ग से पीलीभीत मार्ग को जोड़ने वाली डिग्री कालेज रोड में विश्व बैंक परियोजना इकाई, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हल्द्वानी द्वारा निर्माणाधीन महोलिया पेयजल योजना की पाइप लाइन डाली गयी है। उन्होने बताया कि उक्त पाइपलाइन में कुछ वॉल्व आदि जोड़ने की कार्यवाही शेष है, जिसके पश्चात पाइपलाइन का ट्रायल एवं टैस्टिंग किया जायेगा, जिसमे लगभग 20 दिन तक समय लगने की संभावना है, जिसके पश्चात लोक निर्माण विभाग खटीमा द्वारा रोड पुनर्निर्माण हेतु हैंडओवर कर दिया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि वांछित धनराशि लोक निर्माण विभाग खटीमा को प्रेषित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हेतु ड्रेसिंग करायी गयी है तथा मलवा मार्ग के एक किनारे पर एकत्रित है, जिसे शीध्र लोक निर्माण विभाग खटीमा द्वारा हटा दिया जायेगा।