मतदान वाले दिन अवश्य ही अपने घर पहुंचकर मतदान करें

0
87

*आजकल अपने परिवारों के काफी बच्चे अपने व्यवसाय के कारण शहर से बाहर हैं, शादीब्याह के अवसर पर या कभी कभी अपनी सुविधानुसार ही आते है, लेकिन ये लोकतंत्र का महापर्व है,वर्तमान में शतप्रतिशत मतदान की महती आवश्यकता है। अतः अपने बच्चों को प्रेरित करें कि व्यय कि चिंता छोड़ कर अपने भविष्य की चिंता करते हुए मतदान वाले दिन अवश्य ही अपने घर पहुंचकर मतदान करें।ये सभी मातापिता को भी सोचना चाहिये व बच्चों को बुलाना चाहिये।